कोरोना संकट के बीच सेक्स में सावधानी जरूरी है, जानिए क्या कहता है WHO
गोपाल जी
डेस्क. कोरोना वायरस ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले रखा है। 15 लाख से ज्यादा लोग दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश है जहां कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है। लेकिन इस सबके बीच कई लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेक्स करना सुरक्षित है?
कोरोना संक्रमण के बीच सेक्स करना कितना सुरक्षित है इसको लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन यानि डब्ल्यूएचओ की तरफ से दी गई जानकारी सबसे सटीक मानी जा रही है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सेक्स करता है तो फिर कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका नहीं रहती। शर्त केवल इतनी है कि सेक्स करने वाले दोनों में से किसी भी व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस का कोई लक्षण मौजूद ना हो। जो भी पार्टनर सेक्स कर रहे हो वह लॉकडाउन के बीच बाहर कम से कम निकले हों। अगर आप बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित सेक्स कर सकते हैं।
अगर सेक्स के दौरान किसी भी एक पार्टनर में करुणा के लक्षण मौजूद रहे तो फिर दूसरे के लिए यह मुसीबत बन सकता है कोरोनावायरस भले ही सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं हो लेकिन एक दूसरे के करीब आने पर संक्रमित होने की स्थिति में दूसरे पार्टनर को इंफेक्शन बड़ी तेजी से हो सकता है। कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है लिहाजा सुरक्षित सेक्स के लिए जरूरी है कि आप घर से बाहर ना निकले और बाहरी लोगों के साथ संपर्क में ना आएं।