गाजीपुर जनपद में डीएम कार्यालय में तैनात बाबु की पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ विभाग में हडकम्प
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर. प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में सख्ती दिखाते हुवे कोरोना को कम्युनिटी में फ़ैलने से रोकने का प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा था कि बीती रात रविवार को वाराणसी से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग में हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पिछले 15 दिन बाद इजाफा होने से हड़कंप मच गया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। तीन दिन पूर्व डीएम कार्यालय में तैनात बाबू और उनकी पत्नी का स्वैब जांच के लिए वाराणसी गया था। रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में बाबू निगेटिव व पत्नी की रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया। ऐसे में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या छह पहुंच गई, वहीं एक बार फिर जनपद पर कोरोना संक्रमण के बादल मंडराते दिख रहे हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन से जनपद में आए तीन जमातियों और संपर्क में आए मौलवी संग आटो चालक बीते पांच अप्रैल तक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लगातार स्वैब की जांच कराई जा रही थी, इस दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन से लेकर मेडिकल टीम राहत की सांस ले रही थी। इसी बीच बीते 17 अप्रैल को गए स्वैब में एक महिला के कोरोना पाजिटिव होने से महामारी ने एक बार फिर जिला प्रशासन व मेडिकल टीम को मुश्किल में डाल दिया है। इस संबंध में कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया की महिला कोरोना पाजिटिव हैं, उन्हें उपचार के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है।