कोटा से लौटी छात्रा की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत सांस
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। राजस्थान के कोटा से लौटी छात्रा का बीएचयू भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को जिले में सभी छात्र छात्राओं की जांच कराई गई। जिसमें छात्रा आरडीपी किट जांच में पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल बीएचयू भेजा गया था।
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित अन्य राहत की सांस ली। बता दें कि सीएम के आदेश पर 24 दिन से फंसे करीब करीब 210 छात्र-छात्राएं राजस्थान के कोटा से जिले में आए। लंका मैदान में स्वास्थ्य विभाग की प्रथम जांच में छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जांच टीम ने छात्रा एक सैंपल बीएचयू भेजा था। सोमवार को बीएचयू से छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जो जिले के लिए राहत भरी खबर हैं।
सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि बीएचयू की निगेटिव रिपोर्ट के बाद छात्रा जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होगी और होम क्वारंटीन में रहेगी। एहतियात के तौर पर छात्रा के साथ आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया हैं। जिनके लिए भी इस खबर से संतुष्टि मिली हैं। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां लगातार छात्रों द्वारा ट्वीट कर मदद मांगे जाने के बाद कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आठ बसों से रविवार की सुबह लंका मैदान में लाया गया था। जहां नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में सभी लोगों की जांच कराई गई। जिसने कोटा से लौटी एक छात्रा की रिपोर्ट संदिग्ध पॉजिटिव मिली थी। छात्रा को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। साथ में आएं 28 लोगों को क्वारंटीन कर लिया गया है। छात्रा की एक सैम्पल बीएयू जाँच के लिए भेजा गया था।