वाराणसी के चौकाघाट स्थित मठ में ठहरी थी दो महिलाये, तमिलनाडु पहुचने पर मिली कोरोना पॉजिटिव
तस्लीम अहमद
वाराणसी. कोरोना का एक अन्य मामला बनारस से सम्बंधित प्रकाश में आ रहा है। इस मामले का सम्बन्ध केवल वाराणसी से है मगर पॉजिटिव मरीज़ तमिलनाडु में मिली है। वाराणसी के चौकीघाट स्थित मठ में पिछले दिनों रुकीं दो महिलाएं तमिलनाडु पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इस सूचना के बाद प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। सोमवार को तमिलनाडु से इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर मठ के मुख्य द्वार और आसपास सैनिटाइजेशन कराया गया। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों चौकीघाट स्थित कुमार स्वामी मठ में तमिलनाडु की एक महिला तीर्थयात्री और इसके पास ही एक लॉज में एक और महिला यात्री रुकी थी। यहां से तमिलनाडु जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना सोमवार को मिली।
इस पर मठ के मुख्य द्वार के सामने स्थित रेस्टोरेंट संचालक की जांच कराई गई। साथ ही बस के चालक और क्लीनर को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मठ के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन कराया है। यहां 50 से अधिक लोगों की जांच भी कराई गई है। ऐसा लगता है कि बस संचालक ने रास्ते में कुछ और लोगों को बैठाया होगा। एहतियातन आश्रम के साथ ही आसपास के उन इलाकों में भी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है, जहां पर उनके जाने की संभावना है।