रमजान के मद्देनज़र बावनी के सरदार हाजी मुख्तार महतो ने किया मुस्लिमो से अपील, कहा घरो में रहकर करे अल्लाह की इबादत, कोरोना योद्धाओ की करे इज्ज़त
फुल मुहम्मद लड्डू
वाराणसी. इसी सप्ताह शुरू हो रहे रमजान और लॉक डाउन के बीच पेशो पेश में पड़े मुस्लिमो से घरो में रहकर अल्लाह की इबादत करने की अपील बवानी के सरदार हाजी मुख़्तार महतो ने किया है. उन्होंने अपील जारी करते हुवे कहा है कि जैसा कि आप सभी जान रहे हैं कि कोरोना महामारी से इस वक़्त लगभग पूरी दुनिया में लॉक डाउन चल रहा है और सभी तरह की कोशिशों के बावजूद महामारी का फैलाव बढ़ता जा रहा है। जो कि बहुत ही दुख और चिंता की बात है। ऐसे हालात में हमे सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का मुकम्मल पालन करना है और मेडिकल टीम द्वारा सुझाये गए एहतियाती कामों को करना है।
उन्होंने अपील करते हुवे कहा कि हम मुसलमानों के लिए इबादत का सबसे बड़ा महीना रमज़ान उल मुबारक भी इंशा अल्लाह दो तीन दिन में शुरू हो जाएगा। जिसमें पंजवक्ता नमाज़ के साथ तरावीह की नमाज़ भी तमाम मुसलमानों द्वारा पढ़ी जाती है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बड़े दुख के साथ ये अपील की जा रही है कि नमाज़, तरावीह, जुमे की नमाज़ वग़ैरह सब जिस तरीके से आप लोग अपने घरों में पढ़ रहे हैं उसी तरह पढ़ें। आम लोगों को मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की बिल्कुल इजाज़त नही है।
हाजी मुख़्तार महतो ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुवे कहा कि जैसा कि तमाम मकतबे फिक्र के उलेमा-ए-केराम का एलान आ चुका है कि मस्जिद में सिर्फ इमाम, मुअज़्ज़िन और खादिम हज़रात 4-5 की तादाद में ही नमाज़ और तरावीह पढ़ेंगे बाकी लोग अपने घरों पर ही अगर हाफिज का इंतेज़ाम है तो वरना सूरह तरावीह पढेंगे।
इसी सम्बन्ध में हाजी मुख़्तार महतो द्वारा प्रशासन से आशा सहित अपील करते हुवे कहा कि मैं प्रशासन से भी अपील करता हूँ कि दैनिक मज़दूरी कर पेट भरने वाले मज़दूरों और ज़रूरतमंदों तक राशन और खाने पहुंचाने के साथ सहरी और अफ्तारी पहुंचाने का भी मुकम्मल इंतेज़ाम करे। समाचार पत्रों के माध्यम से ऐसी शिकायत सुनने में आई है कि प्रशासन के स्तर पर बांटी जा रही राशन किट का वितरण मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नही हुआ है। अगर ऐसा है तो ये दुखद है। प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बिना भेद भाव के राशन आदि ज़रूरतमंदों में तक़सीम किया जाए। आखिर में एकबार फिर सभी से अपील करता हूँ कि लॉक डाउन का मुकम्मल पालन करें। अपने घरों में रहें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जाँच करावें। साथ ही साथ कोरोना के योद्धाओं जैसे मेडिकल टीम, सफाई कर्मी और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।