सफाई कि अव्यवस्था से नाराज़ काँग्रेस पार्षदों का नगर निगम मे हल्ला बोल
अब्दुल रज्जाक
जयपुर। शहर मे साफ सफाई कि बिगड़ती हालात का प्रमुख कारण सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलना । पिछले तीन महीनों से सफाई कर्मचारी के लगातार काम पर नहीँ आने से समस्या सामने आने लगी ।आज़ मुस्लिम इलाकों मे चारो तरफ़ गन्दगी के ढेर देखने को मिल जायेगे ,जगह जगह टूटे हुये सीवर चेम्बर ,हादसे को दावत देते हुये खुले चेम्बर वार्ड का बेहाली हालात देख कर ओर ईद करीब होने पर सभी काँग्रेस पार्षदों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये नगर निगम आयुक्त शिवदत्त गौड़ का घेराव किया ।ओर वार्ड कि समस्या से अवगत कराया गया ।वहाँ पर मौजूद काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नगर निगम ,महापौर ,bjp के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये ।वार्ड 69पार्षद ने बताया कि सीवर समस्याओं को लेकर आमजनता के साथ हवा महल जॉन (पूर्व )का घेराव किया ।एवम श्रद्धा हास्पीटल से लेकर रामगंज चौपड तक पिछले 15दिनो से बह रही सीवर समस्या को लेकर जॉन उपायुक्त शिवदत्त गौड़ का घेराव किया जिसके बाद सुपर साकेर मशीन बुला कर सीवर लाइन खोली गई ।जॉन आयुक्त ने पार्षद के साथ मौके पर वार्ड का दोरा किया ।वार्ड पार्षद उम्रदराज ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुये जॉन आयुक्त से कहा कि आज़ निम्न जगहो का आपको नाम दिया हे ।आज़ शाम तक साफ सफाई से लेकर सीवर समस्या तक ,सभी दुरुस्त कराये ।चाहे उसके लिये आप एक्स्ट्रा कर्मचारी लगाओ ,या रात तक काम करवाओ ये आपका कि जिम्मदारी बनती हे ।उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर ईद से पहले वार्डो मे कार्य नहीँ होता हे तो अगले दिन नगर निगम मे किसी भी अधिकारी को नहीँ बेठने देगे ॥इस धरने मे सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड पार्षद रमेश बेरवा ,पार्षद उम्रदराज ,घर्म सिंह ,मनोज मीणा ,शफीक अहमद ,शाकिर कुरेशी ,सईद तिरंगा ,फारूक ,इलियास ,कई काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।