सत्ता की हनक नही चली, खाकी के सामने हुई जम के लात गुसो की बारिश बीजेपी मीडिया प्रभारी के ऊपर
कौशाम्बी जनपद के जिला मिडिया प्रभारी व् ग्राम प्रधान के बीच मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में बदली मारपीट बदल गई इसके बाद दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायत को लेकर थाने में पहुचे पुलिस के सामने दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे थे देखते देखते ही थाना के अंदर ग्राम प्रधान और भाई और समर्थकों ने मिलकर भाजपा के मीडिया प्रभारी कर दी जम के धुनाई तामसा देख रही पुलिस ने प्रधान और उसके समर्थकों के खिलाफ गम्भीर धारा में दर्ज मुकदमा कर लिया
हिरासत में भाजपा मिडिया प्रभारी को भी शांति भंग में पाबन्द किया गया कोखराज थाना के चकमाहपुर पांडयेमऊ निवासी सूरज यादव भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी है सोमवार की सुबह जब सूरज यादव व् ग्राम प्रधान जय करन यादव के छोटे भाई के बीच मामूली विवाद हो गया आरोप है कि पान की पीक थूकने पर उसकी कुछ छीटे सूरज के ऊपर पड़ गई इस दोनों के बीच विवाद हो गया सूरज यादव इसकी शिकायत करने थाने पहुचे थे की ग्राम प्रधान जय करन को इसकी भनक लग गई प्रधान भी पहुँच गये थाने फिर दोनों से कहा सुनी हुई फिर लातघुसो की बरसात होने लगी मिडिया प्रभारी पर भाजपा के मिडिया प्रभारी ने सोचा की सत्ता की हनक है ही कौन कुछ मेरा कर सकता है लेकिन ये चाल उलटी कर दी ग्राम प्रधान ने तो कर दी थाने के अंदर कुटाई भाजपा मिडिया के ऊपर ।
घमंड टूटना जरूरी है इन लोगों का, अच्छा सबक रहा.