वाराणसी – एक ही दिन में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, दवा कारोबारी के संपर्क में आये 8 लोग कोरोना संक्रमित, एक अधिवक्ता भी संक्रमित
अहमद शेख/ ए जावेद
वाराणसी। शहर में कोरोना आज कहर के तरीके से नाजिल हुआ है। इस दौरान शहर में एक दिन में सबसे बड़ी संख्या कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पाई गई है। ये संख्या कुल मिलाकर 12 है। जिनमे से 8 संक्रमित मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मढौली क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी के सम्पर्क वाले प्रकाश में आये है। इनमे से एक उपभोक्ता और तीन कर्मचारी संक्रमित है। इसके अलावा दवा कारोबारी के पिता, पत्नी, बहन और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
इन 8 मामलो के अतिरिक्त सिगरा थाना क्षेत्र के काजीपुरा खुर्द निवासी एक 60 वर्षीया बुज़ुर्ग अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। हालाँकि कोरोना संक्रमित अधिवक्ता की ट्रेवेल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री अभी तक नही मिली है। इसके अतिरिक्त भेलूपुर और रेवडी तालाब निवासी तीन मरीज़ जमातियो के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए है। इनको मिला कर शहर में कुल 12 केस आज पॉजिटिव पाए गए है। इस प्रकार अब शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर 49 हो गई है।
आज मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मढौली निवासी कोरोना संक्रमित दवा व्यापारी के परिवार के चार सदस्य और दुकान के तीन कर्मचारियों सहित दवा व्यवसायी के संपर्क में आने से एक उपभोक्ता भी कोरोना की चपेट में आया है। सिगरा के काजीपुरा खुर्द निवासी 60 वर्षीय अधिवक्ता की अब तक कोई ट्रैवेल और कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है। बुखार की शिकायत पर उन्हें रेफर किया गया था। शहर में नए हॉटस्पॉट विकसित होंगे, इसके लिए देर शाम अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है।
इस सम्बन्ध में अपना वक्तव्य जारी करते हुवे जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया है कि कोरोना संक्रमित दवा व्यवसायी के 50 वर्षीय पिता, 30 वर्षीय बहन, 24 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल की बेटी भी पॉजिटिव है। उसकी दुकान पर काम करने वाले तीन कर्मचारी और एक ग्राहक को भी दवा व्यवसाई ने संक्रमित किया है। इसके अलावा कर्नाटक के जमाती के संपर्क में आने से रेवड़ी तालाब और भेलूपुर में तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। काजीपुर निवासी एक 60 वर्षीय अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।