कानपुर- ईद पर यतायात प्रतिबन्ध

दिनांक 06- अथवा 07-07-16 को चन्‍द्र दर्शन के अनुसार आयोजित की जाने वाली ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद कानपुर नगर मे निम्‍न प्रकार यातायात प्रतिबन्‍ध/डायवर्जन  प्रात: 08-00 बजे से प्रारम्‍भ होकर ईद-उल-फितर की नमाज की समाप्‍ति व नमाजियो के सकुशल अपने गनतव्‍य स्‍थानो को चले जाने तक लागू किया जा रहा है ।

1-कर्नलगंज चौराहा से स्‍लाटर हाउस बकरमण्‍डी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहा, विवेक टाकीज व मैकरावर्टग्ंज ढाल की तरफ जायेगे, केवल पैदल यात्री स्‍लाटर हाउस की तरफ जा सकेगें, स्‍लाटर हाउस की तरफ जाने के लिए वाहनों पर रोक है, केवल रिक्‍शा कर्नलगंज से बकरमण्‍डी चौराहे तक प्रात- 8;30 बजें तक जा सकेंगें ।
2- बकरमण्‍डी चौराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की ओर नही जा सकेगा ।
3-परेड से हाेकर कोई भी वाहन लकडमण्‍डी रोड से बकरमण्‍डी की अोर नही जा सकेगा, जिन वाहनों को माल रोड जाना है वह लाल इमली से मालरोड जा सकेंगें, इसी क्रम में अस्‍पताल रोड से जाने वाले रिक्‍शों को प्रात 8;30 बजे तक जाने दिया जायेगा ।
4-लाल इमली चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल मार्केट की तरफ नही जा सकेगा ।
5-जिन वाहनों को जीटीरोड की ओर जाना है, वह माल रोड से नरौना चौराहा से धण्‍टाघर से कालपी रोड जा सकेगें ।
6-रूपम टाकीज से कोई भी वाहन नालारोड की तरफ नही जायेगा, कार चालक अपनी गाडियां रूपम टाकीज से हलीम कालेज होते हुए सियासत प्रेम से होकर ब्रहमनगर चौराहे तक ले जा सकेंगे, यदि वह चाहे तो अपनी गाडियों को वहां पार्क कर सकते है।
7/-प्रेम नगर चाैराहे से पैदल यात्रियो के अतिरिक्‍त कोई भी वाहन पी0रोड सीसामउ की तरफ नही जायेगें, परन्‍तु पी0रोड से प्रात 8;30 बजे तक रिक्‍शा रामबाग चौराहे तक आ जा सकेंगे 
8-जरीब चौकी चौराहा से कोई भी वाहन पीरोड के लिए नही जा सकेगा और न ही आ सकेगा, पैदल यातियो पर यह प्रतिबन्‍ध नही है ।
9- ब्रहमनगर चौराहे से कोई भी वाहन बजरिया तथा ईदगाह की तरु न जाकर मोतीझील की तरफ से अशोक नगर की तरफ जायेगा ।
10- बेनाझाबर तिराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की तरफ नही जायेगा बल्कि आर्यनगर से होकर विवेक टाकीज होते हुए माल रोड पर जायेगे, उनके आने का भी यही मार्ग होगा, रिक्‍शा प्रात 8;30 बजे तक केवल बेनाझाबर तिराहा से हर्षनगर तक जा सकेगे ।
11- हर्षनगर तिराहा से र्इदगाह की तरु न तो कोई वाहन जायेगा ओर न ही कोई भी वाहन आयेगा ।
12- परेड चौराहा तथा मूलगंज चौराहा से नई सडक पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा ।
13- नमाज के लिए जो भी नमाजी रिक्‍शों पर आयेगे व जायेगें उनको प्रात 8;30 बजे तक खलवा का ढाल थाना बजरिया तक आने दिया जायेगा, इस स्‍थान से कोई भी रिक्‍शा आगे नही जायेगा ।
14- मैकराबर्टगंज ढाल नयापुरवा तिराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की तरु नही जा सकेगा ।
15- कर्नलगंज चौराहा पर प्रात 8;30 बजे तक मैनुअल रिक्‍शा नमाजियों को लेकर जाने आने की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी, शेष स्‍कूटर मोटरसाइकिल, कार एवं अन्‍य बडें वाहनों को आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा –
16-छ; बंगलिया चौराहा से ब्रजेन्‍द्र स्‍वरूप पार्क की तरफ बगल वाले रास्‍ते तक स्‍कूटर, मोटरसाइकिल व कार आ सकेगें, एवं ब्रजेन्‍द्र स्‍वरूप पार्क से ही वापस जा सकेगे ।
17-बीमा चौराहा जाजमउ पर मोबाइल बैरियर/रस्‍से लगाकर नमाजियों के आने जाने पर हाइवे के यातायात को नमाज शुरू होने एवं समाप्‍त होने के बाद आवश्‍यकतानुसार कुछ समय के लिए बन्‍द रखा जायेगा ।

पार्किग व्‍यवस्‍था
1- उर्सला अस्‍प्‍ताल रोड पर सामने
2- लाल इमली चौराहे से कर्नलगंज चौराहा के बीच दोनो तरफ सडक के किनारे
3- पार्किग लाटूश रोड पर
4-  ब्रजेन्‍द्र स्‍वरूप पार्क के सामने
5- रामबाग चौराहे के पास
6- ब्रहमनगर चौराहे के पास
7- कूडाघर के बगल वाली गली में

KTP

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *