सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में व्हाट्सएप वर्चुअल क्लासेस की जा रही आयोजित
गौरव जैन
रामपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोसी मार्ग के प्रधानाचार्य भोपाल सिंह शास्त्री ने अपने जारी करते हुए बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सत्र 2019- 2020 में कक्षा 6 से कक्षा नौ तक एवं कक्षा 11 में पढ़ने वाले सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। नोबेल कोविड-19 के कारण चल रहे लोग डाउन की वजह से विद्यालय बंद है।
अतः नवीन शिक्षा सत्र 2020- 2021 को नियमित करने के उद्देश्य से शासन ने शिक्षण कार्य के लिए व्हाट्सएप वर्चुअल क्लासेस आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विद्यालय के छात्रों को कक्षा 12 एवं विषय वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं तथा प्रतिदिन ऑनलाइन नियमित रूप से शिक्षण कार्य चल रहा है। जो छात्र अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं हुए हैं वह अवदेश सिन्हा से संपर्क कर सकते हैं। नवीन प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है।