बलिया की खास खबरें एक नज़र में।
PNN24 न्यूज़
★बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद पडे मकान की खिड़की तोड़ कर लाखों का माल पार कर दिया।
★बलिया। बीएसए ने मैरो से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली कि उनके स्कूल में छात्र संख्या कितनी है, सोमवार का एमडीएम मेनू क्या है। शासन के निर्देश पर सोमवार को परिषदीय स्कूलों में शुरू हो रहे फल वितरण व्यवस्था के मददेनजर तैयारियों का जायजा रविवार को बीएसए ने दूरभाष के जरिये प्रधानाध्यापकों से लिया।
★बलिया। राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक बुधवार को हुई। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर आठ जुलाई को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में चन्द्रशेखर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
★बलिया। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने शनिवार को 13 विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए अन्य कुछ विन्दुओं पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
★रेवती। सहतवार-रेवती मार्ग पर रेवती के तरफ से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गढ्ढे मे गिर गयी, जिससे दोनों युवक की मौत हो गई।
★बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी रजनीश दूबे 20 पुत्र राजीव दूबे एवं पुरास मठिया निवासी रविशंकर गिरि 18 पुत्र परमेश्वर गिरि दोस्त थे। रविवार को दोनों किसी काम से रेवती आये थे।
★बलिया। अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेश सचिव शंभूनाथ राजभर के नेतृत्व में शुक्रवार को हल्दीरामपुर में सुहलदेव भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन किया गया। आयोजित सभा में वक्ताओं ने भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर राजभर जाति के लोगों की भीड़ एकत्र कर उनके नाम पर धन उगाही का काम करते है।