बढ़ सकती है बसपा सुप्रीमों की एक और मुश्किल
साभार इनायडू
लखनऊ। बीजेपी ने बसपा के खिलाफ अब नया दांव चल दिया है। बीजेपी बसपा प्रमुख पर लगे आरोपों के जांच की मांग कर दी है। इससे लगता है कि मायावती की एक मुश्किल और बढ़ने वाली है। बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री तथा बसपा विधानमण्डल दल के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमों पर दो हजार करोड़ रुपये और उनकी 50 कम्पनियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच सक्षम एजेंसी से कराने की मांग की है।
बसपा की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोप पहले से हैं। जिसकी कुछ जांच सीबीआई कर रही है। बसपा सुप्रीमों के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके मंत्रिमण्डल के कई सहयोगी और अधिकारियों को जेल में जाना पड़ा। ऐसे में उनकी सरकार में उनके वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने ने आरोप लगाए कि मायावती 2012 से सत्ता से बाहर हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी और उनके परिवार से जुड़ी 50 कम्पनियों की 2000 करोड़ की आय हो गई। स्वामी प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुटाये गये लाखों करोड़ रुपया लेकर वह विदेश भागने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अब इस मांग से सच का खुलासा हो सकेगा और प्रदेश की जनता के सामने स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से लगाए गये भ्रष्टाचार के आरोपों का सच सामने आ सकेगा। इसके लिए इन आरोपों की जांच सक्षम एजेंसी से होनी चाहिए।