उत्तर प्रदेश में अब डराने लगा है कोरोना का कहर, प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या हुई 3159 जाने किस शहर में मिले है अब तक कितने मरीज़

आदिल अहमद

लखनऊ। कोरना का कहर अब उत्तर प्रदेश में अपने पाँव पसार रहा है। अपना प्रदेश देश में तीन हज़ार से अधिक संक्रमितो वाले 7 प्रदेशो में शुमार हो चूका है। प्रदेश में बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक 155 नये कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3159 हो गई। इसमें एक्टिव केस 1824 हैं। कुल संक्रमितो में से 1152 जमात से जुड़े हैं। इधर, मैनपुरी जिले के महमूदनगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए 10 जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी को पहले ही क्वारैंटाइन किया जा चुका है।

दूसरी तरफ कोरोना से मौतों का आकडा देखे तो राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 हो गया हैं। संक्रमितो में सबसे अधिक संख्या आगरा के संक्रमित मरीजों की है। उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितो में आगरा में 655, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193, फिरोजाबाद में 177, मेरठ में 174, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 50, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 46, हापुड़ में 47,  मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 36, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, सिद्धार्थनगर, बागपत में 17- 17 और बदायूं में 16, प्रयागराज-बहराइच में 15-15, बांदा-प्रतापगढ़ में 14, औरैया में 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इस दरमियान आगरा जिले में 27 नए मरीज मिले। बुधवार सुबह 13 की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रात में 14 और लोग संक्रमित पाए गए। जिले में कोविड-19 के 667 मरीज हो गए।  वही मेरठ में बुधवार रात को आई रिपोर्ट में 10 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब जिले में मरीजों की संख्या 186 हो गई। कानपुर में इलाज करा रहे मेरठ के मरीज को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 187 हो जाएगी। हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि मुरसान के करील का निवासी एक व्यक्ति आगरा में अपना उपचार करा रहा था। आगरा में ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। एहतियात के तौर पर हाथरस में उसके परिजन को भी क्वारैंटाइन किया गया है।

दूसरी तरफ हापुड़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। सभी मरीज पहले से हॉटस्पॉट गांव कुराना के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह भी मजीदपुरा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रेड जोन में शामिल कानपुर में बुधवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला ने बताया कि ये सभी लोग हॉटस्पॉट एरिया के हैं और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 हो गई।

गाज़ियाबाद जिले में बुधवार को भी 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें 3 मरीज खोड़ा के रहने वाले हैं। 2 मरीज 3 दिन पहले एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराने आए थे। जांच में कोरोना पुष्टि होने के साथ मरीज की मौत हो गई थी।  जबकि मैनपुरी के महमूदनगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए 10 जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी को पहले ही क्वारैंटाइन किया जा चुका है। बताया गया कि यहां तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल जमाती लॉकडाउन के बाद से महमूदनगर में छिपा हुआ था। उसने सभी से मरकज में शामिल होने की बात छिपाई और लोगों से लगातार मिलता रहा। 4 अप्रैल को आगरा गेट चौकी इंचार्ज अतेंद्र सिंह ने जमाती हबीन खान को हिरासत में लेकर क्वारैंटाइन सेंटर भेजा था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *