नगर पालिका परिषद में लाक डाउन के चलते डीएम व एसपी ने किया भ्रमण
तब्जील अहमद
कौशाम्बी. देश में व्याप्त कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज दिनांक 07.05.20 को,जनपद में कस्बा मंझनपुर,समदा,भरवारी एवं थाना चरवा क्षेत्र में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया।
इस दौरान कस्बा भरावारी में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर फल, सब्जी, एवं किराना आदि की दुकानो का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों से वार्ता कर ग्राहको के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व दुकानों पर अनावश्यक भीडभाड न लगाने हेतु निर्देश दिए गए व बाजार में लोगो एवं वाहनो के आवागमन का जायजा लिया गया, बाजार में आने जाने वाले लोगो एवं वाहन चालको से वार्ता कर उनके बाहर निकलने का कारण पूछा गया व अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायद दी गई साथ ही थाना चरवा अन्तर्गत S.T. FRANCIS SCHOOL बेरुआ में बने क्वारण्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से आये व्यक्तिओं को क्वारण्टाइन पर रखा गया है उन्हे आवश्यक कवारण्टाइन के दौरान आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखनें एवं कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने हेतु आवश्यक सावधानिओं से अवगत कराया गया।
भ्रमण के दौरान कस्बो एवं चौराहो पर लाकडाउन के अनुपालन में लगे पुलिस कर्मियों को सक्रियता व सर्तकता से ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने को कहा गया