कानपुर – 54 जमातियो पर दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद अब 7 और जमातियो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
आदिल अहमद
कानपुर. पुलिस ने सात और तब्लीगी जमातियों के खिलाफ बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाबूपुरवा पुलिस ने इन सभी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मंगलवार को भी 54 जमातियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में एक आरोपी का नाम और बढ़ाया गया है।
गिरफ्तारी कर इन सभी को जेल भेजा जाएगा। वहीं आठ विदेशी जमाती पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। इस तरह पुलिस अब तक 70 जमातियों पर रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। मंगलवार को सजेती में 11, नौबस्ता में 16, ग्वालटोली में तीन, कर्नलगंज में एक और अनवरगंज में 23 जमातियों पर रिपोर्ट हुई थी।
अनवरगंज में एक जमाती का नाम और बढ़ाया गया है। वहीं मंगलवार को बाबूपुरवा थाने में बेगमपुरवा के मोहम्मद राफिक, अजीतगंज के मोहम्मद आमिर, गुजरात के हामिद इस्माइल, इंदौर के अल्ताफ, केरल के शहाबुद्दीन, चमनगंज के मोहम्मद अनवार और बाबूपुरवा के जेडएम अजीम खादिम पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि बाबूपुरवा में इन सभी जमातियों ने विदेशी जमातियों के संपर्क में आकर संक्रमण फैलाया था।