जिलाधिकारी ने अलविदा की नमाज को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर की बैठक
रविशंकर/गजेंद्र शंकर
रामपुर। जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने अलविदा की नमाज को लेकर चल रही तैयारियों व सुरक्षा इंतजामात को पुख्ता करने के लिए सुहाग पैलेस रामपुर में की बैठक। कहते हैं कि रमजान का महीना बड़ी इबादत का महीना होता है इस महीने में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी इबादत कर रोजे रखते हैं।और अल्लाह से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं।इस महीने में पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और आखिरी जुम्मे को अलविदा के तौर पर मनाया जाता है।अलविदा की तैयारियाँ आज से शुरू हो गई है ।
आज दिनांक 30-06-2016 को जिलाधिकारी रामपुर, ने सुहाग पैलेस में अलविदा की तैयारियों को लेकर बैठक की।जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिये।बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौतेला, रामपुर जिला अधीक्षक संजीव त्यागी समेत सभी पुलिस अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।