मुम्बई के रेड ज़ोन से आये 60 वर्षीय व्यक्ति की हो गई थी मौत, अब आई कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, स्वस्थ्य विभाग ने लिया राहत की साँस
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगा में राज मुंबई के रेड ज़ोन से आये व्यक्ति की कोरोना वायरस की सैम्पल जांच निगेटिव आ गयी है। यह जानकारी कोविड-19 के स्थानीय नोडल अधिकारी डा0 एल0सी0 शर्मा ने कन्ट्रोल रुम से प्राप्त कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक बम्बई से बीते 6 मई को अन्य साथियों के साथ अपने ग्राम शाहपुर अफगा आया था। वह टीवी रोग का पुराना रोगी था। टीबी का इलाज भी चल रहा था। शाहपुर अफगा पहंचते ही उसकी हालत नाजुक हो गयी।
बिल्थरारोड के तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह व कोविड-19 के स्थानीय नोडल अधिकारी डा0 एल0सी0 शर्मा ने बाम्बे के रेड जोन से आने के नाते उसे कोरोना संक्रमित मानकर एम्बुलेंस बुलाकर उसे बलिया उपचार के लिए भेजा गया जहां थर्मल स्केनिंग करने के बाद उसे बलिया टीम ने स्थिति नार्मल पाकर ग्राम में ही क्वांटाईन करने के लिए वापस भेज दिया।
बलिया से वापस आने के बाद उसका सांस रोग बढ़ गया। जिसे दोबारा आनन-फानन में जिला अस्पताल बलिया एम्बुलेंस से रवाना किया गया जहां अस्पताल पहुंचने से पूर्व उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी थी। प्रशासन ने उसके शव को कोराना संदिग्ध मान कर उसके शव से सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा था। जो शनिवार की प्रातः में जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गया। यह जानकारी कोविड-19 के स्थानीय नोडल अधिकारी डा0 एल0सी0 शर्मा ने दी है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में अफरा तफरी के बीच चर्चो का जो माहौल बन गया था, उस पर विराम लग गया और लोगो ने राहत की सांस ली।