सब्जी मंडी के बदले समय से नाराज़ सब्जी विक्रेताओं ने फेकी सड़क पर सब्जियाँ
ए जावेद/ रोहित कुमार
वाराणसी। वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडियों के खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक किये जाने का विरोध करते हुवे आज लमही सब्जी मंडी के दुकानदारों ने अपनी सब्जियाँ सड़क पर फेक कर प्रशासन का विरोध किया।
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने वाराणसी में सब्जी मंडियों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया है। इस व्यवस्था से सब्जी कारोबारी व किसान नाराज हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मंडी के खुलने का समय सुबह चार बजे से 11 बजे तक किए जाने की मांग उठाई है।
सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष गिरजा ने बताया कि सुबह सब्जी लेने तमाम ठेले वाले पहुंचते हैं। लेकिन आठ बजे कोई नहीं पहुंच रहा है। यदि फुटकर दुकानदार सुबह आठ बजे मंडी आएगा तो कब वह शहर में और गलियों में जाकर बेचेगा। उन्होंने बताया कि, रोज मंडी में लगभग 500 क्विंटल से ज्यादा कच्ची सब्जियां आती हैं।