अहमदाबाद गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन पहुँची रामपुर
गौरव जैन
रामपुर। कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यो में फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके ग्रह जनपद तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा भी श्रमिको को उनके होम टाउन भेजा जा रहा है।उसी के तहत अहमदाबाद गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रैन रामपुर पहुची।इन सभी का यहाँ पहले स्वास्थ्य परीक्षण हुआ फिर इनको आश्रय स्थल में भेजा गया।इसके अलावा इनके खाने पीने की व्यवस्था भी रेलवे स्टेशन पर ही रखी गयी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगो को आश्रय स्थल पर रखा गया है 21दिन क्वारेंटीन में इनको रहना पड़ेगा।इन 1200 लोगो को 40 बसों द्वारा ले जाया जाएगा। और हर तहसील में 200 लोगो को रखा जाएगा।इन सबकी जांच कराई जाएगी। इनमे कुछ लोग बाहर के है उनको बाद में इनके जनपद भेजा जाएगा।