चित्रकूट और प्रतापगढ़ में मिले दो कोरोना संक्रमित, दोनों जिलो की स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प
तारिक खान
प्रयागराज. प्रयागराज के आसपास के जिलों के पांच लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा दो संदिग्ध अवस्था में भर्ती किए गए हैं। साथ कोरोना ओपीडी में 150 से अधिक लोगों को देखा गया है।
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार को पहली शिफ्ट में 74 लोगों की जांच हुई। इसमें चित्रकूट के 19, प्रतापगढ़ 10, कौशांबी 15, फतेहपुर 20, मिर्जापुर के 10 नमूने शामिल थे। पॉजीटिव में चित्रकूट और प्रतापगढ़ के दो-दो, फतेहपुर का एक मरीज शामिल है।
उधर, बाहर से आ रहे मजदूरों की वजह से सोमवार को एसआरएन की कोरोना ओपीडी में 150 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें ज्यादातर लोग मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात सहित देश के दूसरे प्रदेशों से आए थे। कई सीधे जांच कराने पहुंच गए। सोरांव के मजदूर ने बताया कि वह भिवंडी से आया है।
घर पहुंचने के पहले ही यहां जांच कराने पहुंचा है। जांच कराने के बाद ही घर जाएगा। सुबह से ही ऐसे लोगों से ओपीडी में भीड़ लगी रही। दो लोगों में जुकाम, बुखार, खांसी की शिकायत के आधार पर कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी जांच के लिए नमूना मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी भेजा गया है। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट आएगी।