मुख्यमंत्री ने लखनऊ से ऑनलाइन ऋण मेले का किया शुभारंभ
गौरव जैन
रामपुर। जनपद के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के तहत कलेक्ट्रेट रामपुर स्थित एनआईसी में ऑन लाइन ऋण मेले का आयोजन किया गया। ऑनलाइन ऋण मेले का शुभारंभ लखनऊ से मुख्यमंत्री ने किया।
उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस मेले में जनपद के 04 लाभार्थियों, जिसमें पी०एम०ई०जी०पी० के दीपक नन्दन, एम०वाई०एस०वाई0 के मौहम्मद फिरोज , ओ0डी0ओ0पी0 के अलीना बी एवं मुद्रा योजना के पंकज अग्रवाल को ऑन लाइन चैकों का वितरण किया गया तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के 2020 – 21 हेतु ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारम्भ भी किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एमएसएमई के तहत टास्क फोर्स के स्तर से स्वीकृत ऋण पत्रों के संबंध में बैंक आवश्यक कार्रवाई करते हुए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी प्रशिक्षण के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया है ताकि आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकें।