मेडल पाकर खिल उठे पुलिसकर्मियों के चेहरे
तारिक खान
इलाहाबाद नामा निग़ार कुंभ 2019 में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मदर्स डे की पूर्व संध्या पर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर ने अपने मेडल और प्रशस्ति पत्र को फेसबुक पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है । लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की गई है।
कुंभ 2019 में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन और मेडल देने का मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था। कुंभ के दौरान ही पुलिस के आला अधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया था। जबकि अन्य पुलिस कर्मचारियों को बाद में देने की बात कही गई थी। दूसरे चरण में भी कुछ पुलिसकर्मियों को मेडल दिया गया। इस बार लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए उनका मैडल दिया गया है।थाना कोतवाली के आरक्षी जियाउल रहमान को कुम्भ 2019 में सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुम्भ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दे,जियाउल रहमान औऱ एस0एस0पी कार्यालय में तैनात मो0 शमसाद अपने कुशल कार्य से जाने जाते है जन सेवा के प्रति हमेंशा सक्रीयता से पूरी ईमानदारी औऱ निष्ठा के साथ अपने कर्तत्व को निभाते है। इस विषम परिस्थितियों में वह विश्वव्यापी महामारी कोरोना जैसे महायुद्ध में अठ्ठारह घंटे कार्य कर जन,जन की सेवा व सुरक्षा लिये कड़कड़ाती धूप में लोगो की मदद भी कर रहे है। ऐसा निष्ठावान पुलिसकर्मियों के वजह से जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है।