बाकी बचे किसानों को भी जल्द मिलेगा सूखा राहत धनराशि
मऊ। मधुबन स्थानीय तहसील क्षेत्र में किसानों को सूखा राहत राशि के रूप में 13 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की गई है। बाकी बचे किसानों को भी सूखा राहत के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही धनराशि अवमुक्त की जाएगी लेकिन विपक्षी दल के लोग इसमें राजनीति करके अडंगेबाजी डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह बातें सपा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्र ने कही।
उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था ठीक कराई गई थी लेकिन बसपा विधायक इसका झूठा श्रेय लेकर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं। कार्यकाल समाप्त होने के करीब है लेकिन उनके द्वारा एक भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। जबकि विधायक न रहने के बाद भी मेरे द्वारा मधुबन-घोसी मार्ग, देवारा में सड़कों का निर्माण, अग्निपिड़ितों को लोहिया आवास दिलाने का कार्य किया गया है। कहा कि क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्य से विपक्षी बौखला गए हैं लेकिन क्षेत्र की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।