NIA डिप्टी एसपी तंजील हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुनीर अरेस्ट
पी एन एन24 डेस्क:
तारिक़ आजमी। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या का मुख्य आरोपी मुनीर को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दो लाख के वांछित मुनीर को एसटीएफ ग्रेटर नोएडा के किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। बता दें कि 3 अप्रैल को अपनी भांजी की शादी से वापस लौट रहे तंजील अहमद के परिवार पर सहसपुर के निकट हमला कर गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड में तंजील को 24 गोलियां मारी गई थीं जबकि उनकी पत्नी फरजाना को चार गोलियां लगी थी जिसके बाद उनकी एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।
———————-
हत्या के बाद पुलिस ने मुनीर के दो साथी रेयान और शादाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि मुनीर लगातार चकमा देकर फरार होता रहा. लेकिन आज वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. हालांकि शुरुआत में पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश की बात कर रही थी. लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की मोटिव का खुलासा होगा।
कौन है मुनीर?
मुनीर तंजील का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मुनीर का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में काफी खौफ रहा है. एएमयू के छात्र अलमगीर की हत्या के बाद वह सुर्ख़ियों में आया. पुलिस ने मुनीर के ऊपर दो लाख का इनाम रखा था——- साभार ॥