चोरी का माल बरामद, 4 लोगोँ को भी दबोचा
PNN24 न्यूज़ के लिए कैमरापर्सन शशांक शुक्ला के साथ इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। पनकी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक ट्रक चोरी के माल माल के साथ बरामद किया। साथ ही चार लोगो को भी गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 तारीख को ट्रक मालिक और ट्रांसपोटर ने पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक सयुक्त टीम बनाई और ट्रक की तलाश सुरु की
जिसके लिए पुलिस ने कई जगह अपने मुखबिर लगाए जिसके बाद सुचना मिली की संजय कुमार ने ट्रक के नंबर प्लेट को बदल कर उसमे लदा हुआ माल बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली जिससे ट्रक में लदा हुआ सामान 46 टिन बनस्पति घी ,275 प्लास्टिक कंटेनर भरे रिफाइंड ,98 गत्ते भरा हुआ सरसों का तेल के सैकड़ो पाउच बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत 6 लाख रूपए बताई जा रही है।
वहीँ एसपी पच्छिम कानपुर सचिंद्र पटेल ने बताया है की ये लोग ट्रक ड्राइवर और कंडकटर है जो कभी समय से काम करते थे ,इस लाइन में जुड़े हुए है ये लोगो कानपुर से औरैया ले कर जाना था लेकिन माल बहा न पहुंचा कर ,उसकी नंबर प्लेट बदलकर ट्रक में लदा हुआ माल कही और बचने को जारहे थे। ट्रक में लदे माल की कीमत 6 लाख रूपए है।