जिलाधिकारी करेंगे जनपद की तहसीलों का निरीक्षण, जनसमस्याएँ भी सुनेंगे
मोहित / ललित
रामपुर के जिलाधिकारी राजीव रोतेला के अनुसार तहसीलों का निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि एवं आम जनता सायं पांच से छह बजे के बीच मिलकर बता सकते हैं अपनी समस्याएं । भ्रमण के दौरान वृक्षारोपण भी किया जाएगा ।
रामपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा महा जुलाई में सभी तहसीलों का अपराहन 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण के दौरान तहसील में सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे श्री रोतेला ने बताया कि निरीक्षण के संबंधित आदेश सभी उप जिला अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई 2016 को तहसील स्वार अपराहन 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, 4 जुलाई को तहसील टांडा का ,7 जुलाई तहसील बिलासपुर का , 9 जुलाई को तहसील मिलक का , 14 जुलाई तहसील शाहाबाद एवं , 17 जुलाई को सदर तहसील का अपराहन 3:00 बजे तक निरिक्षण किया जाएगा उन्होंने बताया कि तहसील से संबंधित कर्मचारियों को उपयुक्त वेशभूषा के साथ ही लिपिक की में जो पर उनके नाम व पद नाम की पर पटिटका लगा होना अनिवार्य है साथ ही प्रत्येक लिपिक द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों का जॉब कार्ड अलमारी पर प्रकाशित होना चाहिए जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया जाएगा तहसील के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता शायद 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच माननीय जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं जिनके नियमानुसार निस्तारण करने की कार्यवाही की जाएगी ।