स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण को गाँव बाद पहुँचे जिलाधिकारी
रवि पाल
मथुरा। जिलाधिकारी मथुरा की पहल पर शुरू किये गए जीवन स्वास्थ्य मेला शिविर के पहले दिन ही जिलाधिकारी ने खुद जाकर कई शिविरों का निरीक्षण किया। व इस दौरान लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। जिलाधिकारी मथुरा निखिलचंद्र शुक्ला सोमवार को अपने अमले के साथ सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाद पहुँचे। जहाँ ग्राम प्रधान बरफो देवी द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इन्होंने बताया की सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिये। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन करती है। परंतु जानकारी और जागरूकता के ना होने के कारण लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस अवसर सभी ग्रामीणों ने लगाये गए स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।