जिला चिकित्सालय(पुरुष) देवरिया में नेत्र सर्जनों का टोटा
देवरिया। जिला चिकित्सालय में नेत्र सर्जरी का एक भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। जब इस संबंध में सीएमएस डॉ. पी. कनैांजिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की विगत1साल के अंदर शासन ने दो नेत्र सर्जनों का स्थानांतरण गैर जनपद में कर दिया। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है आलम यह है कि डाक्टरों के आभाव के चलते जिला चिकित्सालय से मरीज निराश होकर प्राईवेट नर्सिंग होम में चलें जा रहे।
जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने ने कहा कि नेत्र विभाग में डाक्टरों की काफी कमी है, जिसके लिए हम ने शासन के उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर अवगत कराया है। अब शासन को चाहिए की जल्द से जल्द इस कमी को पूरा करें।