तेल माफियाओं पे कसी जायेगी नकेल, सीओ रिफाइनरी ने तेल चोरी के ठिकानों पर चलाया छापेमारी अभियान
रवि पाल
मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र स्थित बीपीसीएल और एचपीसीएल तेल डिपों से होने वाली तेल चोरियों पे अंकुश लगाने व तेल माफियाओं पे नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार के निर्देशन में सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार को तीनों थानों सहित भारी पुलिस बल के साथ थाना रिफाइनरी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित तेल डिपों के आस-पास बने बाढ़ों में ताबड़-तोड़ छापेमारी की। जिससे तेल माफियाओं में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि तेल माफिया, तेल चोरी कर टैंकर भरकर इन्हीं बाढ़ों में लाकर खड़ा करते हैं। व उसकी मात्रा बढ़ाने के लिए अन्य पदार्थों का मिश्रण किया करते हैं। इसी सूचना पर सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह ने दल-बल के साथ शुक्रवार शाम को यहाँ छापामारी अभियान चलाया।
“तेल चोरी के ठिकानों को चिन्हित कर लिया गया है। व तेल चोरों की सूची बना ली गयी है। जल्द कार्यवाही की जायेगी।”
– कुँवर अनुपम सिंह, एएसपी/सीओ रिफाइनरी
visvash hi nahi hora ki kuchh hoga.