जिलाधिकारी मथुरा से मिला उ. प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ( IJU ) मथुरा का प्रतिनिधिमंडल, माहेश्वरी अस्पताल प्रकरण में की प्रशासनिक जांच की माँग
रवि पाल
मथुरा। बहुचर्चित माहेश्वरी अस्पताल प्रकरण जिसमें अयोग्य स्टाफ द्वारा संचालित अवैध पैथोलॉजी की गलत जाँच रिपोर्ट के चलते पत्रकार रमेश चंद की पत्नी के गर्भस्थ शिशु की मौत के उपरांत तत्कालीन कमिश्नर प्रदीप भटनागर के आदेश पर CMO मथुरा डॉ. विवेक मिश्रा ने पैथोलॉजी को सील कर दिया था।
मामला तूल पकड़ते देख CMO द्वारा गठित तीन सदस्यी जाँच समिति गठित की गयी। जिसने विगत दिनों एकतरफा पक्ष लेते हुए माहेश्वरी अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट देते हुए अवैध पैथोलॉजी को राजधानी दिल्ली से संचालित एक कलेक्शन सेंटर करार दिया।
जाँच समिति की अस्पताल प्रबंधन से सांठ-गाँठ के चलते विभागीय सील लगने के बावजूद सारे उपकरण का गायब होना सवालिया निशान खड़े कर रहा है । जिलाधिकारी मथुरा निखिल चन्द्र शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया की मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा ।
इस दौरान IJU अध्य्क्ष नरेन्द्र भारद्धाज, प्रकाश सैनी, रमेश चंद, इकरार अली, शिवशंकर शर्मा, रवि पाल, देवेन्द्र कुमार, जगदीश गोयल, मो. सलमान, अंकुश गौतम, खजान सिंह, लोकेश चौधरी, मनोज सिरोही, आर. के. धनगर, लोकेश ठाकुर, मुकेश कुमार, रवनीत मैस्सी, जीवन दीप कल्यान, मोहन प्रसाद, कप्तान सिंह, मुकेश सैनी, अर्जुन चौहान, शांतनु शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।