फैक्ट्रियों में काम कर रहे कार्मिकों की प्रतिदिन कराते रहे स्क्रीनिंग:जिलाधिकारी
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के उद्यमियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बारे में उद्यमियों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी उद्यमी ऐसी व्यवस्था विकसित करें जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के साथ ही उद्योगों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि विभिन्न फैक्ट्रियों में काम कर रहे कार्मिकों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग कराते रहें। उन्होंने फैक्ट्रियों के संचालन के दौरान उद्यमियों को आने वाली समस्याएं भी सुनी। बिलासपुर के उद्यमियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उत्तराखंड प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार फैक्ट्री के कार्मिकों को आने जाने में असुविधा हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन एवं उत्तराखंड सीमा से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की जा रही है तथा कोविड 19 के दृष्टिगत उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।
एमएसएमई के तहत लागू की गई विभिन्न योजनाओं के संबंध में उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि एमएसएमई के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को उद्यम स्थापित करने के लिए लोन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराएं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार सिंह ने आजीविका सेतु ऐप के बारे में उद्यमियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि प्रशासनिक स्तर से जारी किए गए इस पोर्टल के माध्यम से कुशल, अर्ध कुशल एवं अकुशल कामगारों को रोजगार के साधनों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोविड-19 के दौरान जनपद में वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके जनपद में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें तथा उन्हें दोबारा दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए न जाना पड़े। इस दौरान उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर एस चौहान सहित अन्य अधिकारीगण व उद्यमी गण मौजूद रहे।