जिला पंचायत चुनाव में 7 बार हारने के बाद भी दावेदारी कर रहे लोग – पवन मावी
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। जिला पंचायत चुनाव को लेकर लोनी में एक बार फिर से चुनावी माहौल बनता जा रहा है। दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। कुछ दावेदार लोगों के बीच पहुंचकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। वही मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी में भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लक्ष्मी मावी वार्ड 13 से जिला पंचायत सदस्य हैं।
माना जा रहा है कि वार्ड नंबर 13 से इस बार भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पवन मावी के पक्ष में होगा। जिला पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों का मानना है कि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी मावी के कार्यकाल में सभी गांव का विकास हुआ है। आज गांव की सभी सड़कें बनी हुई हैं। वहीं इस बार भी लक्ष्मी मावी के सामने करीब आधा दर्जन से अधिक भावी प्रत्याशी मैदान में होंगे। इन दावेदारों में एक दावेदार ऐसे हैं जो अपने जीवन काल में 7 चुनाव लड़ चुके हैं और सभी साथ चुनाव हार चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी ने बताया कि इस बार भी वह भाजपा की नीतियों और विकास कार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
जिला पंचायत चुनाव जीत कर समस्त ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास को जारी रखेंगे। वही उन्होंने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनके सामने करीब आधा दर्जन भावी प्रत्याशी रहेंगे उनमें से एक प्रत्याशी ऐसा है जिसको लोनी की जनता सात बार नकार चुकी है। बावजूद इसके वह चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ झूठी खबर निकलवा कर कुछ लोग जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लोनी की जनता सब जानती है। लोनी की जनता विकास के नाम पर वोट डालेगी।