खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भारत डेरी एवं अरुण स्वीट्स पर की छापेमारी
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा राजेश कुमार अग्रहरि ने शहर के मिस्टनगंज स्थित भारत डेरी एवं टैक्सी स्टैंड रोड पर स्थित अरुण स्वीट्स पर छापेमारी की। भारत डेरी पर उपलब्ध दूध, दही एवं क्रीम की गुणवत्ता संदेहजनक पाए जाने ओर उन्होंने नमूने संग्रहित कराया तत्पश्चात टैक्सी स्टैंड रोड स्थित अरुण स्वीट्स से लॉज, बेसन एवं रिफाइंड ऑयल के नमूने भी लिए गए अभिहित अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से 6 नमूने संग्रहित करके जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्रियों के बिक्रय पर आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए टीमों के माध्यम से निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सामग्रियों के विक्रेता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें और मानक के अनुरूप बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्रियों का ही विक्रय करें अन्यथा मिलावटी एवं नुकसानदेय खाद्य सामग्री की बिक्री किए जाने की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कठोरतम सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।