डीसीएसके पीजी कॉलेज में इस बार नहीं होंगी प्रवेश परीक्षा
मुकेश यादव
मऊ: जनपद मुख्यालय स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज में इस साल छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जाएंगी। यहां पर कुल 2630 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना हैं। इसकी तैयारियां महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तेज कर दी गई हैं। नए शैक्षिक सत्र में एडमिशन कराने के लिए 25 जुलाई से कॉलेज की वेबसाइट खोलने का जहां निर्णय लिया गया।
वहीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन और शुल्क लिया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कॉलेज में परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा इसलिए नहीं कराई जाएंगी। क्योंकि परीक्षा के दौरान छात्रों की भारी भीड़ होती हैं। इसलिए इस बार काउंसिलिंग के द्वारा ही प्रवेश देने का कार्य किया जाएगा।
मिश्र के अनुसार बीए में 1450, बीकॉम में 320 तथा बीएससी में 350 सीटों के लिए एडमिशन किया जाएगा।
इसी प्रकार एमएससी गणित, जीवविज्ञान, जन्तु व रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान में 20-20 सीटों पर प्रवेश का कार्य किया जाएगा। जबकि हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, भूगोल व मनोविज्ञान में कुल 410 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।