आगरा- जमीन के विवाद में फंसे सपा नेता चंद्रसेन टपलू
समाजवादी पार्टी के आगरा छावनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रसेन टपलू पर जमीन पर कब्जे का आरोप लगा है। शिकायत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। उधर, चंद्रसेन टपलू का कहना है कि आरोप मनगढंत है, यह उनकी पुश्तैनी जमीन है।
लताकुंज, कैलाशपुरी रोड निवासी रमेश शर्मा का कहना है कि फतेहाबाद रोड पर सपा नेता चंद्रसेन टपलू के होटल के बराबर से एक भूखंड है। इसे उनकी पत्नी नीता शर्मा और पुत्र शुभम शर्मा ने 2005 में खरीदा था। बैनामे के समय सपा नेता चंद्रसेन चपलू भी एक गवाह के रूप में मौजूद रहे। उनके हस्ताक्षर भी हैं। अब चंद्रसेन टपूल उस भूखंड पर कब्जा कर रहे हैं। रमेश शर्मा ने शिकायत जिलाधिकारी से की तो जांच एडीएम सिटी को सौंप दी गई। गुरुवार को तहसील की टीम वहां जांच को पहुंची थी। उधर, चंद्रसेन टपलू का कहना है कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है, जो उनकी दादी ने 1977 में खरीदी थी। रमेश शर्मा पक्ष ने गलत तितम्मा के आधार पर जमीन पर हक जताया था। इस तितम्मा को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस आधार पर उनका बैनामा भी खारिज होता है।