सुबह-ए-बनारस के साथ ही फुट पड़ा कोरोना बम, सुबह सुबह ही मिले 20 नये संक्रमण के मामले
ए जावेद
वाराणसी। सुबह-ए-बनारस की अलसाई सुबह के साथ अंगडाई लेकर अभी आँखे खुल भी नही पाई थी और बनारस अपने काम पर आड़ एवन के तर्ज पर अपने काम धंधे पर जाने की तैयारी कर ही रहा था कि बीएचयु से आई रिपोर्ट ने बनारस के पाँव दहशत के साथ रोक दिए। बनारस में आज सुबह ही 20 नए कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हडकम्प मच गई।
सोमवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 878 हो चूका है। अब तक 438 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि अभी भी अस्पताल में 413 लोगों का इलाज चल रहा है।