लापता महिला के तीनों बच्चे जेठ के घर से बरामद
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= ईसानगर के गौरा झबरा गांव से आठ जुलाई से लापता संगीता के तीनों बच्चे उसके जेठ के घर से बरामद हुए। ईसानगर की कटौली पुलिस पिकेट ने गांव से बच्चों को पिकेट तक लाकर पूछताछ की। मासूम बच्चे पूछताछ के दौरान अपनी मां के बाबत कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने बच्चों को फिर उसी की सुपुर्दगी में दे दिया। जिसके घर से बच्चे बरामद हुए थे।
विगत आठ जुलाई को गौरा झबरा गांव से संगीता पत्नी हीरालाल संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। संगीता के भाई संतोष ने ईसानगर थाने में तहरीर देकर बहन की हत्या कर शव गायब करने का आरोप संगीता की ससुराल वालों पर लगाए थे। बाद में संगीता की मां मूलादेवी ने इस आशय की शिकायत एसपी से की थी। इस बीच हीरालाल के अलावा संगीता के तीनों बच्चे भी गायब थे।
शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर ईसानगर पुलिस ने हीरालाल के भाई चंद्रमा के घर से संगीता के बेटे विपिन (08),पूजा (06) और डेढ़ साल की दूसरी बेटी को बरामद कर लिया। पुलिस ने कटौली पिकेट पर बच्चों से पूछताछ के बाद उन्हें चंद्रमा के हवाले कर दिया। लापता संगीता के भाई संतोष और मां मूलादेवी ने चंद्रमा की सुपुर्दगी में बच्चों की सुरक्षा पर आशंका व्यक्त की है।