देश में जारी है कोरोना का वार,संक्रमितो की संख्या हुई 9 लाख 68 हज़ार पार, अब तक 24,915 मौतों का सबब बन चूका है कोरोना #Covid_19_Update
तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 9.68 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बृहस्पतिवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 606 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 6,12,815 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 3.31 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।
15 जुलाई यानी बुद्धवार को 3,26,826 नमूनों का परीक्षण किया गया है. एक दिन में हुई टेस्टिंग का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, 15 जुलाई तक कुल 1,27,39,490 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। पॉज़िटिविटी रेट 10% प्रतिशत पर है। यानी कि टेस्टिंग के दौरान, कुल नमूनों में से 10% प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
भारत में अब तक कुल 9.69 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है।