राजस्थान सियासी घमासान – विधायको की अयोग्यता नोटिस पर हाई कोर्ट करेगा आज 3 बजे सुनवाई
आफताब फारुकी
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस भेजे जाने का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंच गया है। पायलट कैम्प के विधायकों ने कांग्रेस के इस कदम को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे इस याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से बुधवार को नोटिस भेजा गया था। स्पीकर ने इन विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब मांगा है।
बता दें कि पायलट खेमे की ओर से अयोग्यता नोटिस पर सवाल उठाए गए हैं। बागी विधायक भंवरलाल शर्मा ने गुरुवार को विधायकों को नोटिस भेजने पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को संविधान की जानकारी नहीं है। व्हिप सिर्फ विधानसभा में लागू होता है, पार्टी विधायक दल की विधानसभा से बाहर बैठक में नहीं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी को संविधान की जानकारी नहीं है क्योंकि व्हिप के उल्लंघन का आरोप ही गलत है।