वाराणसी में कोरोना से कुछ राहत हुई महसूस जब मिले 67 नए मामले मगर 73 ने जीती कोरोना के खिलाफ अपनी जंग
अरशद अहमद
वाराणसी। शहर बनारस में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज़ ब रोज़ इसका खौफ बढ़ता ही जा रहा है। इस क्रम में आज गुरूवार को शाम आई रिपोर्ट के बाद शहर बनारस में कुल नए कोरोना संक्रमितो की संख्या 67 हो गई है। वही कोरोना संक्रमित और और मरीज़ के मृत्यु होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार आज गुरुवार को वाराणसी में कुल 67 मरीज पाए गए हैं। वही एक बड़ी राहत की बात ये है कि आज ठीक होने के बाद 73 मरीजों को घर भी भेजा गया है। वहीं जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अब तक 37 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1643 हो गयी है। जबकि 763 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 843 है।