बिहारः हत्या से जुड़ा RJD MLA ललित यादव का नाम, गरमाई राजनीति

पटना। यहां सदर थानाक्षेत्र में मंगलवार को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में राजद के विधायक ललित यादव की संलिप्तता की चर्चा से बिहार की राजनीति नए सिरे से गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ता से जुड़े विधायक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं और सरकार सबका बचाव कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को मब्बी ओपी के शाहपुर चक्का गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान का शव उसके बगीचे में मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या कांड की प्राथमिकी ललित यादव एफआइआर में उनका नाम नहीं होने के बावजूद मृतक के परिजनों की ओर से उनका नाम लिए जाने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजन विधायक के इशारे पर ही हत्या की बात कह रहे हैं।
एसएसपी ने कहा, जांच जारी
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। विधायक का नाम प्राथमिकी में नाम नहीं है। लेकिन परिजनों की ओर से चर्चा के बाद इसकी जांच की जा रही है। मीडिया में ही विधायक का नाम आया है।
इस संबंध में विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनके निजी सचिव ने कहा कि विधायक जी बाहर हैं। निजी सचिव ने भी दावा किया कि हत्याकांड में विधायक की संलिप्तता की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। यह चौंकाने वाली जानकारी है।
बोले नंदकिशोर, आरोप अस्वाभाविक नहीं
प्रोपर्टी डीलर की हत्या में विधायक का नाम आने पर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हाल के दिनोंं में होने वाली आपराधिक घटनाओं से साफ है कि सत्ता पक्ष के विधायक इनमें शामिल रहे हैं। इसलिए इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है । आरोप लगाया कि सरकार एेसे लोगो को बचा रही है। ललित यादव पर भी शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाने की जगह अपराधियों को छूट दे रही है। कहा कि दरभंगा की घटना दुखद है। जो भी शामिल हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक का नाम सामने आ रहा है तो पुलिस जांच करे।
जदयू का दावा, सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है
विधायक ललित यादव का हत्याकांड में नाम आने और सरकार द्वारा विधायकों को बचाने के आरोप पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है। पुलिस जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसे पकड़ा जाएगा। हाल के दिनों में जितनी घटनाएं हुईं उसमें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *