कृष्ण महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया
रामपुर। रविशंकर / ललित। रामपुर सिविल लाइंस स्थित आदर्श धर्मशाला में चल रही थी श्री मद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री धाम वृन्दावन से पधारे हुए पं○ कन्हैया लाल ठाकुर जी ने बताया कि भक्तों और संतों के कारण भगवान् अवतार लेकर इस भूतल पर आते हैं।क्योंकि भक्त प्रहलाद को उनके पिता हिरण्यकश्यपु ने उन्हें नाना प्रकार के कष्ट दिये तो भक्त प्रहलाद ने एक निर्जीव खंबे में भगवान् को बताया तो भगवान् अपने भक्त के वचन को पूरा करने के लिए भगवान् को खंबे में से प्रकट होना पड़ा और हिरण्यकशिपु का वध किया।
श्री ठाकुर जी ने वामन अवतार, राम कथा तथा कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।कृष्ण महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।
भगवान् श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन भक्तों के हृदय गद-गद हो मस्ती में झूम उठे।