सिर्फ 24 घंटे और देश में मिले 62 हज़ार 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले, कुल संक्रमितो की संख्या 20 लाख 27 हज़ार पार
तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 20.27 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20,27,074 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 886 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13,78,105 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 6.07 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।
भारत में अब तक कुल 20.27 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है। रूस में 8 लाख 67 हज़ार केस है जो चौथा सबसे संक्रमित देश है। वही साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख 30 हज़ार के करीब संक्रमित मिल चुके है।