सपा-कौएद की बढ़ती दिल्लगी से कहींं खुशी तो कहींं गम
क्योंकि इन जनपदों में कौएद अपने दम पर किसी को जिता तो नही सकती है लेकिन बड़े से बड़े महारथियों को धूल चटाने की क्षमता रखती है। इसलिए कुछ सपा के महारथी बहुत पहले से ही अंसारी बंधुओं का सपा के हाईकमान के यहां पैरवी कर रहे थे और बाकी कुछ महारथी राजसभा के चुनाव के दिन उनके सामने हथियार डाल दिये। सपा के नजदीकियों के संबंध में कौएद के राष्टीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने PNN24 न्यूज ग़ाज़ीपुर को बताया कि जो भी होगा अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों से राय-मशविरा करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। सबसे ज्यादा चर्चा में मुहम्मदाबाद विधानसभा है। यहां से कौमी एकता दल के सिबगतुल्लाह अंसारी वर्तमान में सीटिंग एमएलए हैं। यह सीट करीब तीन दशकों से अंसारी बंधुओं के कब्जे में है। समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने प्रत्याशी राजेश राय उर्फ़ पप्पू का टिकट काटकर पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है। राजेश कुशवाहा बड़े दम-खम व लाव-लश्कर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गये है। सपा का हवा बनाने के लिए राजेश कुशवाहा ने कई बड़े-बड़े सपा के सम्मेलन आदि कराये। इस संबंध में जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा का कहना है कि सपा के मुखियां मुलायम सिंह का आदेश सर्वोपरि है। जो उनका आदेश होगा वह मेरे लिए शिरोधार्य होगा। राजनैतिक पंडितों का कहना है कि अगर सपा से कोई समझौता होता है तो निश्चित ही मुहम्मदाबाद के सपा प्रत्याशी का टिकट प्रभावित होगा।