राहत इन्दौरी की याद में कानपुर की हुई आँखे नम
सैयद आरिफ
कानपुर. राहत इन्दौरी की मौत उनके चाहने वालो के लिए बड़ा सदमा रही। हर कोई उनकी मौत से उदास है। उर्दू अदब की एक मशहूर हस्ती जनाब राहत इन्दौरी साहब अब हमारे बीच नही रहे। राहत इन्दौरी की याद में देश के लगभग हर शहर में उनके चाहने वालो ने उन्हें श्रद्दांजलि दी। ऐसा ही एक नज़ारा कानपुर में भी देखने को मिला।
सरज़मीन-ए-कानपुर ने राहत इन्दौरी साहब को खिराज-ए-अक़ीदत पेश किया. कानपुर बाँसमण्डी स्थित आलम के लोगो ने राहत इन्दौरी की याद में मोमबत्ती जला कर खिराज-ऐ-अक़ीदत पेश किया। उनके चाहने वालो ने नम आँखों से राहत इन्दौरी को श्रद्धांजलि दिया।
जिनमे मुख्य रूप से अता-ए-रसुल “शेरा”, महताब आलम, इनायत रसूल, सलमान, फुरकान खान, शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे.