पंडित रामाश्रय झा रामरंग को जयंती पर फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया स्मरण
करिश्मा अग्रवाल
वाराणसी। सुप्रसिद्ध वाग्गेयकार पंडित रामाश्रय झा रामरंग की जयंती पर उनके शिष्य एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य(गायन विभाग) डॉ राम शंकर ने प्रत्येक वर्ष की भांति रामरंग संगीत समारोह 2020 के कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी होने के कारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया।
इसमें पहली प्रस्तुति पंडित रामाश्रय झा के द्वारा रचित रामरंग संगीत रामायण से शिव विवाह का प्रसंग डॉ राम शंकर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिनमें प्रणव शंकर, बागीशा पांडे, मोहित तिवारी, धीरज शर्मा, भरत अंकित, अंकिता सिंह, डॉ रूचि, डॉक्टर श्वेता, आदित्य भंडारी, डॉक्टर आकांक्षा, विलीना पात्रा, प्रियंका सहवाल ने प्रस्तुतियां दी।
इसके पश्चात उज्जैन से अंकिता गीते ने अपने द्वारा बनाई हुई झा साहब की स्केच को प्रस्तुत किया। उज्जैन से अन्वय ,कल्याणी, पूर्वा, मध्यप्रदेश से पूर्णेश ,धारवाड़ से रम्या भट्ट, सृष्टि, रेशमा भट्ट आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
अंत में मुख्य कलाकार वाराणसी से पंडित रामचंद्र भागवत ने वायलिन तथा धारवाड़ से अशोक हुग्गनवार ने गायन के माध्यम से झा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । आदित्य नाथ तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किय्या। वीडियो एडिटिंग शशांक दुर्गवंशी ने तथा तकनीकी सहयोग प्रणव शंकर ने दिया।डां. रामशंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।