शहर बनारस में जारी है कोरोना का कोहराम, कम रफ्तार ही सही मगर ख़ौफ़ज़दा कर रही तायदात
तस्लीम अहमद
वाराणसी। शहर बनारस के भले ही आपको कोरोना की रफ्तार कम दिखाई दे रही हो। मगर रोज़-ब-रोज़ मिलते नये संक्रमितों की तायदात इंसानियत को ख़ौफ़ज़दा करती जा रही है। वही उस तायदात पर नज़र डालें जो कोरोना के सबब से मौत के मुह में गये तो खौफ और भी बढ़ जाएगा। आज 2 और लोगो की मौत के बाद शहर बनारस में 94 मौतों का सबब ज़ालिम कोरोना बन चुका है।
आज गुरुवार को जनपद में 129 नए कोरोना मरीज मिले। बनारस में अब तक संक्रमितों की संख्या 5132 जा पहुंची है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 1556 है। गुरुवार को 132 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। होम आइसोलेशन में 113 मरीज और अस्पताल से 19 मरीज ठीक हुए।
होम आइसोलेशन से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1837 और अस्पताल से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1645 है। अब तक कुल 3482 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है। गुरुवार को जनपद में 2 मरीजों की मौत होने से अब मृतकों की संख्या 94 पहुंच चुकी है।