आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच अपने मोबाइल फोन में अवश्य डाउनलोड करें: जिलाधिकारी

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा मास्क, 02 गज दूरी बनाये रखने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप व आयुष कवच ऐप को फोन में डाउनलोड करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आरोग्य सेतु ऐप व आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं तथा अपने परिवार की कोविड-19 से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी है। प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास आमजन को सुरक्षित रहने के साथ ही जनजीवन को सामान्य बनाए रखने के लिए किए जा रहे है परन्तु इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कोविड-19 के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है बल्कि और अधिक तेजी से फैल रहा है। 02 गज की दूरी, फिजिकल डिस्टेसिंग व मास्क की अनिवार्यता ही बचाव का अभी तक निजात सबसे सुरक्षित तरीका है। मास्क का सही तरीके से उपयोग न करना भी संक्रमण को बढ़ाता है। इसलिए आमजन को यह समझना होगा कि इस महामारी काल के दौरान पर्याप्त सावधानी व बचाव के साथ ही अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

जनपद में 1700 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके है जिनमें से अधिकतर लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके है परन्तु यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इस वायरस की चपेट में आकर 19 लोगों की दुर्भाग्पूर्ण मृृत्यु भी हो चुकी है। बच्चे वृद्धजन और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है इस बात की गंभीरता को देखते हुए जनपद में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत गम्भीर बीमारियों का इलाज कराने वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 01 लाख लोगों को सावधानी व सर्तकता बनाए रखने के लिए उनको सीधे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अपील पत्र भेजे गए है ताकि बीमार व वृद्धजन विशेष रूप से स्वयं का बचाव कर सकें। इसके साथ ही सहकारी समिति एवं कोटा डीलरों के माध्यम से रियायती दरों पर हैंड सेनीटाइजर एवं साबुन की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई ताकि आमजन को सैनिटाइजर और साबुन की आपूर्ति हो सके और वह अपनी हाथों को नियमित रूप से सैनेटाइज करते रहें इसके अलावा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेकिंग अभियान, जुर्माना सहित अन्य कार्यवाहियां भी की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि आमजन आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच अपने मोबाइल फोन में अवश्य डाउनलोड कर ले तथा समय-समय पर जरूरी प्रविष्टियां भी भरते रहे इसके अलावा सावधानी ही इस महामारी के दौरान बचाव का सबसे बेहतर तरीका है इसलिए पर्याप्त सावधानी बरतें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *