खौफज़दा कर रही है मुल्क में कोरोना की रफ़्तार, कुल संक्रमितो की संख्या हुई 25 लाख 26 हज़ार पार, 49 हज़ार से अधिक मौतों का सबब बन चूका है कोरोना
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 25.26 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 25,26,192 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65002 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 996 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 49036 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 18,08,936 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 6.68 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.48% पर चल रहा है। यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 7.48 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं।
बता दें कि पिछले 10 दिनों से भारत हर दिन दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा नए मामले दर्ज कर रहा है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक, भारत 4 अगस्त से 14 अगस्त तक दुनिया में हर रोज सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने में सबसे ऊपर रहा है। वहीं, भारत हर दूसरे दिन एक लाख नए मामले जोड़ रहा है। देश ने 198 दिनों में 25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि एक लाख संक्रमितो की संख्या पार करने में कुल 110 दिन लगे थे। इसके बाद महज़ 88 दिनों में 24 लाख से अधिक मामले सामने आये है।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि भारत 1 से 5 लाख के आंकड़े पर 39 दिनों में पहुंचा। अगले 20 दिनों में यह संख्या 5 से 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई। 10 से 15 लाख की संख्या को पार करने में महज 12 दिन लगे। इसके बाद मामले दोगुनी तेजी से बढ़े 15 से 20 लाख 9 दिन में हुए और 20 से 25 लाख की संख्या सिर्फ 8 दिनों में बढ़ गई। यानी कि करीब एक हफ्ते में हम करीब 5 लाख के आंकड़े को पार कर रहे हैं।
भारत में अब तक कुल 25.26 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है। रूस में 9 लाख 08 हज़ार केस है जो चौथा सबसे संक्रमित देश है। वही साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख 73 हज़ार के करीब संक्रमित मिल चुके है।