108/102 ए.एल.एस. एम्बुलेंस सेवा नें कोरोना काल मे मरीजों को पहुॅचाया सेवा का लाभ
गौरव जैन
रामपुर। कोरोना संकट के बीच हर कोई अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा के साथ कर रहा है। अधिकारी, डाॅक्टर, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी आदि पुलिस नें भी कोरोना काल के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा की जो अभी जारी है। कोरोना वार्रियर्स की परिभाषा एम्बुलेंस कर्मचारियों के बिना अधूरी है। कोरोना के बेहद करीब रहकर एम्बुलेंस कर्मचारी दिन रात मेहनत कर मरीजों की सेवा में डटे हुए है।
बिषम परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में डालकर 102/108 ए.एल.एस. एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी कोरोना मरीजो को लाने का कार्य कर रहे हैं। यह वह योद्धा हैं जो दिन रात डयूटी कर अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। इस दौरान उनको तमाम दिक्कतों से भी ड्यूटी कों अंजाम देना पड़ रहा है।
एम्बुलेंस सेवा की टीम के सदस्य बाहरी जनपदों के रहने वाले है। कोरोना संकट के बाद से ही कर्मचारी अपने परिवार से दूर रहकर कार्य कर रहे हैं ऐसे मे परिवार की भी इनकी चिंता है। एम्बुलेंस सेवा 108/102 ए.एल.एस.के जिला प्रभारी कुलदीप यादव,विकास शर्मा व प्रोग्राम मैनेजर गौरव परमार ने कोरोना काल के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल के शुरूआती दिनों से एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी निष्ठा के साथ बिना किसी भय से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
जिला प्रभारी कुलदीप यादव नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद रामपुर में 102/108 ए.एल.एस एम्बुलेंस की 47 एम्बुलेंसों व 1 वैकअप एम्बुलेंस के साथ 24 घण्टे पूरे सप्ताह के हिसाब से बिना किसी अवकाश या रोकटोक के कोरोना से जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा जिला हेल्प डेस्क प्रभारी दान सिंह यादव नें वताया कि हमारी एम्बुलेंस सेवा की टीम द्वारा कोरोना काल में भी जमकर मरीजों को एम्बुलेंस सेवा का लाभ पहुॅचाया है।